संदेश

जनवरी, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे रामा

चित्र
जब मैंने मन से पुकारा  तुम आए बनके सहारा ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे रामा हर संकट से तुमने ही हमको उबारो तुम से ही बात सारी मन की तुम ही तो एक संग साथ हमारा तुम बिन और कौन सहारा तुम बिन कासै कहूँ तुम बिन कौन जाने