प्रिय नयन निहारे
श्याम वेशधारी रजत अ.. घुतिमान चंद्रप्रभा शोभा हे हिमांशु निशा में विचरते उजियारे शीतल सम शांत फुहारें ओस बूँद तुषारे ज्यों करुणा का प्रेम मुदित रिलमिल- झिलमिल मोती बरसा
वृंदावन तट रेनू ... मन से जो पास हो । वहाँ बन्धन तुच्छ हो जाते है । सीमाएँ भी तभी तक रहती है जब तक हृदय कलुष से छूटकर प्रेमभाव की वृहत्तर भूमि प्राप्त नहीं कर लेता है और त्याग व करुणा की मृदुल हितभूमि से जब उसका संबंध स्थापित हो जाता है तब वह और भी प्रगाढ़ हो जाता है अपनी कटु प्रवृत्तियों से ऊपर उठकर ही जीवन का वास्तविक रसानंद प्राप्त हो सकता है । यह हृदय की सच्ची अनुभूति है । यहाँ पर आसाधरणत्व का कोई स्थान नहीं मन से जो पास हो वहाँ फिर दूर नहीं ।